हल्द्वानी। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस ने नशे के एक और सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को अवैध शराब बरामद हुई है। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने अधीनस्थों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। इस अभियान के तहत पुलिस आये दिन किसी न किसी नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में बीती रात भी बनभूलपुरा थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। शक होने पर जब पुलिस ने उसके सामान की तलाशी ली तो उसमें से दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम रोहित आर्य पुत्र प्रेम आर्य निवासी नवाड़खेड़ा गौलापार बताया। पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उक्त शराब ठेकों से खरीद कर गौलापार ले जा रहा था। जहां इसे वह महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है। इस कार्य को वह लंबे समय से अंजाम दे रहा था। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।