हल्द्वानी। गर्म करने के लिए लगाई गई प्रेस के अत्यधिक गर्म होने से टेलरिंग शॉप में आग गई। जिससे टेलरिंग मशीन, कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया है। आग से 90 हजार रूपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 12 निवासी लियाकत हुसैन की लाइन नंबर 17 में गफ्फारी मस्जिद के पास टेलरिंग की दुकान है। बताया जाता है कि बीती रात दुकान बंद करने के दौरान वह प्रेस दुकान के काउंटर में चलती अवस्था में भूल गया। देर रात प्रेस गर्म होने से अचानक काउंटर ने आग पकड़ ली। आस-पास के लोगों ने जब दुकान से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना दुकानस्वामी को दी। दुकानस्वामी ने मौके पर पहुंच कर जब शटर खोला तो अंदर आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा सारा सामान स्वाहा हो चुका था। दुकानस्वामी ने बताया कि आग से तीन मशीनें, ग्राहकों के कपड़े, पंखे समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
गर्म होने के लिए लगाई गई प्रेस से टेलरिंग शॉप में भड़की आग
खबर शेयर करें