हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को चोरी का माल बरामद हुआ है। पकड़े गये चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों इंडस इंडिया लिमिटेड कंपनी के वैंडर जेआर टावर से अज्ञात चोरों द्वारा फीडर केबिल तार के बंडल चोरी कर लिये गये थे। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के ओएसडी जगदीश चन्द्र पाठक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी थी। इधर सोमवार को मुखानी थाना पुलिस के हाथ चैकिंग के दौरान सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने अल्टो कार संख्या यूपी 23 डी-1961 को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें से तार के बंडल बरामद हुए। इस पर पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पहले तो वह इधर-उधर की बातें बनाने लगे, लेकिन पुलिस के सख्ती बरतने पर वह टूट गए। दोनों ने उक्त तार के बंडल चोरी के होने की बाद कबूल ली। पूछताछ में पकड़े गये चोरों ने अपने नाम कपिल कुमार पुत्र किशोरी सिंह निवासी केशव नगर बाजपुर व वीरपाल पुत्र मेवाराम निवासी चकलुवा बताये। उनके पास से पुलिस ने केबिल तार के 6 बंडल बरामद किए हैं। बरामद तार की कीमत एक लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये चोर भी इंडस इंडिया कंपनी के वैंडर जेआर टावर लामाचैड़ के टैक्नीशियन हैं। लालच में आकर उन्होंने तार के बंडलों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस ने टैम्पो से माल उड़ाने वाले चोरों को भी दबोच लिया। पुलिस के अनुसार बीती 23 जनवरी को अज्ञात चोरों ने एक टैम्पो से बैटरी, म्यूजिक सिस्टम रिमोट समेत अन्य सामान पार कर लिया था। इस मामले में टैम्पो चालक ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस चोरों की गिरफ्तारी में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने बीते दिवस मनोज जोशी पुत्र गिरीश चंद्र जोशी व मोहित देवफा पुत्र बच्चे सिंह देवफा निवासी बच्ची नगर लामाचैड़ को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने टैम्पो से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में मुखानी थाना प्रभारी भगवान सिंह महर, एसआई राजवीर सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, संजय लाल, प्रदीप पिलख्वाल शामिल रहे।
चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार
खबर शेयर करें