देहरादून। प्रमोशन पर लगी रोक न हटाने से जनरल ओबीसी कर्मचारी 20 फरवरी को परिवार के साथ सड़कों पर उतरेंगे। प्रदेश स्तरीय महारैली के माध्यम से कर्मचारी सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। महारैली के लिए उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन ने रणनीति बना ली है। प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में 20 फरवरी को देहरादून में होने वाली महारैली की तैयारियों पर रणनीति बनाई गई। एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि महारैली में सभी नरल ओबीसी कर्मचारी अपने परिवार के साथ भाग लेंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि 7 फरवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी सरकार ने प्रमोशन पर रोक नहीं हटाई है। पिछले पांच महीनों से सभी विभागों में हजारों कर्मचारियों की प्रमोशन रुकी हुई है। सरकार व शासन को प्रमोशन पर रोक हटाने के लिए 19 फरवरी तक का समय दिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ अनुसूचित जनजाति के कई कर्मचारी भी जनरल ओबीसी एसोसिएशन के साथ आने को तैयार हैं। इसके बारे में कई कर्मचारियों से वार्ता हो चुकी की है। महारैली में अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को लाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं समेत संयोजक मंडल के अन्य घटक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
20 फरवरी को जनरल ओबीसी कर्मचारी उतरेंगे सड़कों पर
खबर शेयर करें