खबर शेयर करें
सहायता से पहले सम्मान जरुरी
– नंदिताभट्ट
नंदिता भट्ट जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख द्वाराहाट द्वारा बताया गया की पिछले कई दिनों से हम साथी समाजसेवीऔर कार्यकर्ता द्वाराहाट ब्लाक क्षेत्र में
COVID -19
महामारी के खिलाफ जागरुकता अभियान चला रहे हैं कुछ अपने खर्च और प्रशासन से मिलने वाली मदद जरुरतमंदों तक समय से और ससम्मान पहुँचे,इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है,
गरीबों और वंचितों की फोटो watsap और facebook आदि पर बिल्कुल न डाली जाये, ऐसी विशेष सावधानी बरती जा रही है,इसके पीछे मंतव्य मात्र यह है कि गरीबों-जरुरतमंदों के सम्मान पर कुठाराघात न हो और उनका उपहास न हो
साथियों और कार्यकर्ताओं को खास हिदायत दी गयी है कि गरीबों-जरुरतमंदों के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाये।