हल्द्वानी 06 जून मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया है कि जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भारत सरकार की एक टीम जनपद में पहुच रही है। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुश्री निधिमणी त्रिपाठी संयुक्त सचिव वाणिज्यिक विभाग भारत सरकार के साथ डा0 निशांत कुमार उपनिदेशक एन.सी.डी.सी. तथा डा0 प्रनय वर्मा उपनिदेशक एन.सी.सी. आ रहे है। उन्होने बताया कि यह तीन सदस्यीय टीम जनपद मे प्रवास करेगी तथा ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों मे भ्रमण कर कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। उन्होने बताया कि तीन सदस्यीय टीम के रविवार 7 जून को पहुचने की सम्भावना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशों के क्रम मेें टीम के क्षेत्र भ्रमण हेतु सभी सूचनायें उपलब्ध कराने तथा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण टीम का लाइजैनिंग आफीसर नामित किया है। उन्होने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि वह भारत सरकार की इस टीम के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। गौरतलब है कि सुश्री निधिमणी त्रिपाठी पूर्व में जनपद नैनीताल की जिलाधिकारी पद पर भी कार्यरत रही है।
भारत सरकार की टीम लेगी कोविड-19 नियंत्रण एवं रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा।
खबर शेयर करें