श्रीमती रुक्मणी नेगी ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष हल्द्वानी ने बताया, उनके द्वारा कोरोना महामारी से ग्राम सभाओं को लोगों को निजात दिलाने के लिए, खंड विकास अधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से श्री सविन बंसल जी जिलाधिकारी नैनीताल को अनुरोध पत्र दिया गया है, जिसमें ग्राम प्रधानों के, 14 वित्त एवं राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि का उपयोग कोरोना संक्रमण बचाव हेतु,आदेशित करने को कहा गया है, जिसके तहत प्राथमिकता के आधार पर मास्क सैनिटाइजेशन निर्धन असहाय परिवारों को हर असंभव मदत आपूर्ति की जा सके,वही ग्राम प्रधानों के पास इसके लिए वित्तीय अधिकार नहीं दिए गए है, जिलाधिकारी नैनीताल से अनुरोध कर कहा गया की सार्वजनिक आदेश निर्गत करने का कष्ट करें, जिससे कि हम समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में जरूरतमंद लोगो की हर संभव मदद कर सके, इस पर सहमति व्यक्त करते हुए श्री कमल पडलिया ग्राम श्रीमती रितु जोशी ग्राम श्रीमती परमजीत कौर ग्राम प्रधान, श्री सतवंत सिंह ग्राम प्रधान, श्री अजमेर सिंह ग्राम, श्रीमती ज्योति आर्या ग्राम प्रधान, श्री भोपाल सिंह ग्राम प्रधान, श्री पूरन गौड़ ग्राम प्रधान, श्री वीरेंद्र रावत ग्राम प्रधान, श्री गणेश साह ग्राम प्रधान, श्री मनीष आर्य ग्राम प्रधान, कुमारी रागिनी आर्या ग्राम प्रधान, श्री रवि जी का ग्राम प्रधान, श्री विनोद निगलटीया ग्राम प्रधान,आदि प्रधानों ने कहा वह बिना सरकारी मदद के अपने स्तर से कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत हैं,
नीरज तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा जहां सांसद विधायक आदि जनप्रतिनिधि कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात दिलाने हेतु अपनी निधि का उपयोग कर रहे हैं,वही ग्राम प्रधानों / B.D.C मेंबरों द्वारा अपने को ठगा महसूस किया जा रहा है,ग्राम सभा के लोगों की पहली उम्मीद ग्राम प्रधान/B.D.C मेंबरों हि होते है,पर ग्राम प्रधानों/B.D.C मेंबरों के पास पूरे प्रदेश भर में इस प्रकार की महामारी के लिए कोई वित्तीय अधिकार नहीं है,सरकार को इस पर विचार करना चाहिए, जनप्रतिनिधियोंं स्वयंसेवी संगठन राजनीतिक पार्टियों व सक्षम लोगोंं को अपने स्तर से कोरोना महामारी हेतु मदद के लिए आगे आना चाहिए।