खबर शेयर करें
हल्द्वानी। मुखानी थाना प्रभारी भगवान सिंह महर ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सहयोग मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश के लिए ग्राम प्रधान पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वह संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे पुलिस समय रहते कार्यवाही कर सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के लोग किसी को भी बिना सत्यापन कराये भवन किराये में न दें। यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब व स्मैक समेत अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों व अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से पुलिस को सहयोग करने को कहा।