खबर शेयर करें
हल्द्वानी ब्लॉक के अंतर्गत कुरिया गांव बच्ची नगर के क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव मेहरा( गुंजन) द्वारा लॉक डाउन के तुरंत बाद गांवों मैं अत्यंत निर्धन असहाय बेसहारा आदि लोगों तक पर्याप्त राशन आदि की मदद पहुंचाई जा रही है, गुंजन मेहरा द्वारा बिना किसी प्रचार प्रसार के राहत सामग्री उपलब्ध करवाए जाना गांव वालों द्वारा बड़ी बात मानी जा रही है, गुंजन मेहरा स्वयं का पैसों से लोगों की मदद कर रहे हैं,वह भी बिना किसी भेदभाव के उनके इस नेक कार्य की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं, उनके साथ इस कार्य मैं श्रीमती मंजू मेहरा संजय निगल्टीया (सनी) तरुण मेहरा भावेश भैया आदि साथियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है