देहरादून। पुलिस क्षेत्राधिकारी पटेल नगर सदर ने पटेल नगर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पटेल नगर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। आज कोतवाली पटेल नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा “अर्धवार्षिक निरीक्षण” किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर में खड़े लावारिस, माल मुकदमाती, एमवी एक्ट में सीज किए गए वाहनों को चेक किया। जिसमें कुछ वाहन काफी पुराने होने पर माल निस्तारण हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसके पश्चात थाना परिसर भवनों का निरीक्षण किया गया। थाना आवासीय परिसर की समुचित सफाई व्यवस्था हेतु आदेशित किया। इसके पश्चात उनके द्वारा पटेल नगर के शस्त्रों का निरीक्षण किया, तथा थाने में रखे हुए शस्त्रों का पुलिसकर्मियों एवं उप निरीक्षकों से खुलवाकर चैक करवाया गया। इसके पश्चात थाने परिसर की बेरिको को चैक किया गया। बैरिक में साफ सफाई ठीक मिली। भोजनालय का निरीक्षण किया गया। भोजनालय में व्यवस्था दुरुस्त होने वह भविष्य में इसी प्रकार व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पटेल नगर सदर द्वारा थाने के मालगृह का निरीक्षण किया तथा भौतिक सत्यापन किया, पुराने माल के निस्तारण हेतु न्यायालय से पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी पटेल नगर सदर द्वारा थाना अभिलेखो को चेक किया गया। थाने में माल रजिस्टर, रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर, कैश बुक आदि रजिस्टरों को चेक किया तथा भौतिक सत्यापन किया। इसके अतिरिक्त थाने में क्राइम किट बॉक्स का समस्त उपनिरीक्षक गणों, विवेचकों द्वारा समुचित हैंडलिंग किए जान हेतु प्रशिक्षण कराए जाने के लिए निर्देशित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी पटेल नगर सदर द्वारा थाने में लंबित विवेचनाओं के विधिक निस्तारण किए जाने हेतु आदेशित किया गया। इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाने पर उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया व उनकी समस्याएं पूछी गई। थाने पर उपस्थित चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक का सम्मेलन लेकर विवेचना के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया पटेल नगर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण
खबर शेयर करें