हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 108 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती रात वन विभाग की चैकी कुंवरपुर गौलापार बाईपास रोड के पास एक युवक को चैकिंग के दौरान रोक लिया। उसके पास से पुलिस को 108 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम युधिष्ठिर गंगवार उर्फ गुड्डू पुत्र उमेश चन्द्र निवासी इंडिया पोस्ट रसूलपुरा तहसील बहेड़ी (बरेली) बताया है। मामले में जानकारी देते हुए एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर बहेड़ी का बड़ा तस्कर माना जाता है। वह यहां बनभूलपुरा क्षेत्र में किसी सख्श को स्मैक देने आया हुआ था। तस्कर की उक्त सख्श से साढ़े चार लाख रूपये में स्मैक की डील हुई थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कर से उस सख्श के बारे में जानकारियां जुटाई गई हैं, जिसे वह यहां स्मैक उपलब्ध कराने आया हुआ था। बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अबुल कलाम, काठगोदाम एसओ नंदन सिंह रावत, एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल भानू प्रताप, मोहन जुकरिया, एसओजी कांस्टेबल कुंदन कठायत, जितेंद्र कुमार, त्रिलोक सिंह शामिल रहे।
बहेड़ी से हल्द्वानी बेचने लाया था स्मैक, पुलिस के जाल में फंसा
खबर शेयर करें