हल्द्वानी। पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
काठगोदाम थाना पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की। इस बीच पुलिस को एक युवक संदिग्धावस्था में दिखाई दिया। जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल सिंह बिष्ट पुत्र बीर बहादुर निवासी गोकुल नगर नईबस्ती दमुवाढूंगा बताया। पुलिस के अनुसार वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अलावा चैकिंग के दौरान पुलिस ने 16 वाहनों के चालान कर 8000 रूपये का जुर्माना वसूल किया।
तमंचा व कारतूस लेकर घूम रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
खबर शेयर करें