हल्द्वानी। अंबेडकर नगर में होली पर हुए बवाल के बाद अब एक पक्ष के लोग घरों में घुसकर लोगों को धमका रहे हैं। यह आरोप साहू समाज के लोगों ने वाल्मीकि समाज के लोगों पर लगाया है। इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर साहू समाज ने कोतवाली में प्रदर्शन किया और पुलिस से सुरक्षा के साथ-साथ आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।
अंबेडकर नगर में होली खेलने के दौरान मनोज साहू के धक्के से पारितोष सोनकर का मोबाइल फोन जमीन पर गिरकर टूट गया। बताया जाता है कि इसके बाद पारितोष ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज की धुनाई लगा दी थी। इसके बाद वहां बवाल हो गया था। कार्यवाही की मांग को लेकर मंगल पड़ाव पुलिस चैकी के साथ-साथ कोतवाली का घेराव भी किया गया था। इस मामले में विजय साहू की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को दबोच लिया। इधर इस मामले में साहू समाज के लोग गुरूवार को कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली में मौजूद एसएसआई से कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग रात में उनके घरों में घुसकर उन्हें डरा-धमका रहे हैं। बीती रात उक्त लोग उनके घरों में घुसे और एक किशोरी के साथ मारपीट भी की। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्यवाही करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई। उनका कहना था कि वह रात में घरों में घुसने की घटना से काफी डरे हुए हैं। आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रदर्शन करने वालों में प्रेम कुमार साहू, मैना देवी, प्रीति सागर, मनीषा साहू, गुड़िया साहू, सरिता, अंजली, ज्योति, सुनीता समेत कई लोग मौजूद रहे।
वाल्मीकि समाज पर लगाया घरों में घुसकर धमकाने का आरोप
खबर शेयर करें