हल्द्वानी: प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के बाद कांग्रेस पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है| कद के हिसाब से पद ना मिलने से के वरिष्ठ नेता असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। कार्यकारिणी गठन की घोषणा के तत्काल बाद जहां कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय किरौला और दीप चन्द्र सती ने पद से इस्तीफा देने की बात कह दी थी, वहीं कद के हिसाब से पद ना मिलने से नाराज हरीश धामी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी। उन्होंने भी पद छोड़ने के साथ ही पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था| एक साथ कई वरिष्ठ नेताओं के नाराज होने से पार्टी हाईकमान के माथे पर बल पड़ गए और मनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए, लेकिन पार्टी की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय स्वराज आश्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के समक्ष संजय किरौला व दीप चन्द्र सती इस्तीफा देने पहुंचे। जहां मौजूद प्रदेश प्रभारी अनु्ग्रह सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश को दोनों नेताओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। उनका कहना था कि पार्टी ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया है। इसके बाद उन्होंने अपने-अपने इस्तीफे सौंप दिये। वही हरीश धामी के भी इस्तीफा देने की सम्भावना जताई जा रही है। इससे जहाँ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चिंता बढ़ गयी है, वहीं नेताओं के समर्थकों में भी संशय की स्तिथि साफ देखी जा रही है।