कोरोना में जन जागरूकता लाने का अनोखा तरीका, हनुमान बन जागरूक कर रहे हैं राजीव सुयाल (रामू) भाई।
कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व परेशान है सरकार प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाएं व्यक्ति विशेष अपने स्तर से समाज में जन जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत है, वही हल्द्वानी पनियाली ग्राम सभा के राजीव सुयाल(रामु)भाई हनुमान बनकर कर प्रत्येक गांव शहर चौराहों पर उपदेश देते नजर आते हैं उनके इस हनुमान रूपी किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद जा रहा है, राजीव सुयाल परिवार में सबसे छोटे हैं बचपन में ही उनके पिताजी का साया उनके ऊपर से उठ गया था, उनकी धार्मिक सामाजिक प्रवृत्ति की वजह से उनके द्वारा बाबा हेड़ा खान1008 रामलीला में उनके द्वारा कई छोटे बड़े अभिनय किए जाते रहे हैं, उनके द्वारा सामाजिक धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाना काबिले तारीफ है, वर्तमान कोरोना काल मे उनके द्वारा समाज को जागरूक करने का प्रयास काफी पसंद किया जा रहा है, राजीव सुयाल इस विषम परिस्थिति में समाज में रोल मॉडल बनकर उभरे हैं उनके उपदेशों को भी लोगों द्वारा अमल में लाया जा रहा है, नीरज तिवारी(पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ने कहा सरकार व प्रशासन राजीव सुयाल को सम्मानित कर अन्य युवाओं को भी प्रेरित करें,उनके इस कार्य हेतु ग्राम प्रधान मनीष आर्या,अक्षय सुयाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, कमल पड़लिया(ग्राम प्रधान)रितु जोशी (ग्राम प्रधान) सुरेश तिवारी (भाजपा नेता) कमल नयन जोशी भाजपा जिला महामंत्री, नवीन भट्ट अध्यक्ष पश्चिम मंडल भाजपा, कमल किशन पांडे महासचिव पश्चिम मंडल भाजपा, देवेंद्र बिष्ट (पूर्व ब्लाक प्रमुख) रवि लोहनी,चेतन सुयाल, दीपक सुयाल, प्रमोद बोरा (भाजपा नेता) हेमू पडलिया अध्यक्ष सद्भावना यूथ फाउंडेशन, भानु पड़लिया उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, विक्की टनवाल,आदि लोगों ने सराहना की।
राजीव सुयाल रमु भाई की फ़ोटो नीचे
