अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शिविर कार्यालय में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को मार्च में होने वाले वेलनेस सेंटर समिट की सभी तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समिट में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, इसलिये इस कार्य को प्राथमिकता दी जाय। जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में एक कार्य योजना बना ली जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वेलनेस सेंटर समिट में धार्मिक पर्यटन, योगा, ध्यान केंद्र, पंचकर्म, नेचुरोपैथी आदि विषयो पर गतिविधियों आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस समिट को जनपद के जागेश्वर, शीतलाखेत, कसारदेवी एवं उदयशंकर नाट्य अकादमी में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी का निर्देश दिये कि पर्यटन गतिविधियों से सम्बन्धित एक बुकलेट तैयार कर ली जाय जिसमें जनपद के धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थलो का पूर्ण विवरण हो। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समिट में स्थानीय उत्पादों की प्रर्दशनी आयोजित की जायेगी, जिससे यहां के स्थानीय उत्पादों को एक नई पहचान मिल पायेगी। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक आजीविका को निर्देश दिये कि आजीविका द्वारा बनाये जा रहे स्थानीय उत्पादो की फोटो प्रर्दशनी इस कार्यक्रम के लिये तैयार कर जी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिये कि स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाय। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, महाप्रबन्धक उद्योग डॉ दीपक मुरारी, उप परियोजना निदेशक जलागम एसके उपाध्याय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट आदि उपस्थित थे।
मार्च में होगा वेलनेस सेंटर समिट, सीएम करेंगे शिरकत
खबर शेयर करें