हल्द्वानी। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर पर महिलाओं ने ताज चौराहा पर सीएए व एनआरसी के विरोध में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकर ने सीसीए व एनआरसी कानून लागू कर देश को बांटने का काम किया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल के माध्यम से हिन्दू-मुस्लिमों को बांटने के साथ ही उन्हें आपस में लड़ाने का काम कर रही है। जिसे कतई सफल नहीं होने दिया जायेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री अमित शाह सत्ता के नशे में चूर हैं और वह सत्ता हथियाने के लिए किसी भी तक जा सकते हैं। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार जल्द ही इस कानून को वापस ले। ऐसा न होने पर आंदोलन को और उग्र कर दिया जायेगा। इस दौरान तरन्नुम, शहाना मतीन सिद्दीकी, उजमा अस्लाम, जाहिद शाजिया, शोफिया, जरताज एडवोकेट, अदीक मिकरानी, फातिमा रईसुल, मंतशा मिकरानी, मरियम मिकरानी, शहाना, शमां गुफरान, अलीशा मिकरानी, अकीला, मेहनाज, नसरीन, आशमा अख्तर, जावेद सिद्दीकी समेत दर्जनों की संख्या में महिलाएं शामिल रही।
ताज चौराहा में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू
खबर शेयर करें