हल्द्वानी। आम्रपाली इंस्टीट्यूट में ‘अभ्युदय 2020’ राष्ट्रीय हाॅस्पिटैलिटी टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
शैक्षिक अधिष्ठाता प्रो. प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रीजनल इंडियन कुलिनरी, हाउसकीपिंग स्किल्स, पेतिसीयरी एवं कंफेक्शनरी, मास्टर शैफ मिस्ट्री बास्केटब कुलिनरी, बार टेंडिंग, ट्रांसफाॅर्मेशन आॅफ वेस्ट टू वंडरफुल, अध्ययन, अन्तर्राष्ट्रीय कुलिनरी, ब्रेन ट्विस्टर हाॅस्पिटैलिटी क्विज, ड्रेस द केक व वाॅच एंड कार्व आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में आम्रपाली संस्थान के अलावा ऐमिटी विश्वविद्यालय नोएडा, जीआईएचएम बडोदरा, ऐमिटी विश्वविद्यालय जयपुर, आईएचएम भोपाल, आईएचएम गुरदासपुर, लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, सीएचटीएस लखनउ, एफसीआई अलीगढ़, सुंदरदीप काॅलेज गाजियाबाद, आईएसएच दिल्ली, सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, बीसीआईएचएमसीटी दिल्ली, पंजाब विश्वविद्यालय, ग्राफिकऐरा विश्वविद्यालय देहरादून, जीआईएचएम देहरादून समेत देश के 25 से अधिक संस्थानों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।