हल्द्वानी। नगर में स्मैक की तस्करी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी स्मैक की तस्करी पर रोक नहीं लगाई जा रही है। हालांकि पुलिस इसे लेकर लगातार अभियान चलाये हुए है। जिसके तहत आये दिन कोई न कोई स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया जा रहा है। बीती रात भी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
बीती रात हीरानगर चैकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित उत्तरायणी मेले में एक तस्कर स्मैक की बिक्री कर रहा है और वह ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा है।
इस सूचना पर चैकी प्रभारी प्रीति सिंह ने एसआई विजय पाल सिंह के साथ तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इस बीच एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। शक होने पर जब पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम मोहित सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी चकलुवा कालाढंूगी बताया। उसने बताया कि वह किच्छा व बहेड़ी से स्मैक लाकर यहां पुड़िया बनाकर महंगे दामों में ग्राहकों को बेचने का कार्य करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।