हल्द्वानी। नशे की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध रूप से शराब पिलाने पर दो रेस्तराओं को सीज कर दिया। जबकि संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। रेस्तराओं से पुलिस को अवैध शराब भी बरामद हुई है। रेस्तरां संचालकों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
व्हाट्सअप नंबर पर दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने रेस्तराओं, होटलों व ढ़ाबों में अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने केमू स्टेशन में बिष्ट रेस्टोरेंट्स व लाला भोजनालय में अवैध रूप से शराब परोसना पाया। इस पर रेस्टोरेंट संचालक अनुराग जैसवाल पुत्र स्व. संजय कुमार निवासी किदवईनगर बनभूलपुरा व सुमित आर्या पुत्र मोहन राम आर्य निवासी हल्दूचैड लालकुआं को बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को रेस्तराओं से 22 पव्वे अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गये रेस्तरा संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। साथ ही दोनों रेस्तराओं को सीज कर दिया गया है। जबकि अवैध रूप से शराब पीने वालों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। पुलिस टीम में बनभूलपुरा एसओ सुशील कुमार, एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल अनिल शर्मा, घनश्याम, बसंत, एहसास शामिल रहे।
रेस्तराओं में अवैध तरीके से परोसी जा रही थी शराब, सीज
खबर शेयर करें