खबर शेयर करें
हल्द्वानी – 03 मई – मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत कुमार ने बताया है कि देश के विभिन्न स्थानों एव राज्यों में रह रहे लोगों को जनपद मे लाने या विभिन्न राज्यों के जनपद मे रह रहे लोगों को वापस भेजने के लिए उन्हे अपना पंजीकर वैब पोर्टल पर कराना होगा। उसके उपरान्त जनपद मे आने तथा जनपद से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी। उन्होने बताया कि ऐसे लोगों को वैब पोर्टल http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php पर पंजीकरण कराना होगा बिना पंजीकरण के सुविधा अनुमन्य नही होगी। ऐसे लोग जो जनपद/उत्तराखण्ड से बाहर जाना अथवा आना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण शासन द्वारा निर्धारित बैब पोर्टल पर अवश्य करा लें।