खबर शेयर करें
कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखकर भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है,ये समय गरीबों के लिए भारी पड़ रहा है इसी को दृष्टिगत रख कठघरिया पनियाली क्षेत्र में श्रीमती कनक चंद अध्यक्ष श्री आनंद आश्रम ( वृद्धाश्रम) व पार्वती किरौला (अध्यक्ष जागरूकता अभियान श्री आ आ वृ) द्वारा बनाये गए मास्क आदि सामग्री दर्जनों गरीब असहाय वृद्ध जनों को आवंटित किया गया, श्रीमती कनक चंद ने बताया उनकी संस्था द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर सामग्री आदि सामग्री का वितरण लॉक डाउन के तुरंत बाद से किया जा रहा है,इस नेक कार्य में अनेकों लोग सहयोग कर रहे हैं, मैं उन सभी को धन्यवाद प्रेषित करती हूं, आज इस कार्य में उनके साथ नीरज तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल पड़लिया ग्राम प्रधान चेतन जोशी घनश्याम सुयाल चेतन सुयाल मनीष चंद रोहित जोशी आदि लोग उपस्थित थे।
