देहरादून। ऋषिकेश एम्स में भर्ती कोरोना वायरस से संदिग्ध छात्रा की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को एनआईवी पुणे से आई छात्रा की रिपोर्ट की पुष्टि स्वास्थ्य महानिदेशक डा. अमिता उप्रेती ने की। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार छात्रा को कोरोना वायरस नहीं है। छात्रा को जुकाम और बुखार है। इसलिए छात्रा को एम्स में ही आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। छात्रा का इलाज किया जा रहा है। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि युवती की हालत नियंत्रण में है। युवती 16 जनवरी को चीन से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी। वहां पर स्क्रीनिंग के बाद वह देहरादून में अपने घर आई। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार होने पर वह देहरादून के निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी। बृहस्पतिवार रात तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर दून अस्पताल पहुंचे, जहां वरिष्ठ फिजिशियन ने उसकी जांच की। बताया जा रहा है कि छाती के एक्सरे में फेफड़े में एक स्पॉट पाया गया। इस पर उसे फौरन ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया। एम्स के डॉक्टरों ने युवती में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था। इसके बाद छात्रा के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था।
कोरोना वायरसः छात्रा की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
खबर शेयर करें