खबर शेयर करें
हरिपुरा बाजपुर में आज योगा शिविर का शुभारंभ प्रातः 5 बजे से बिद्या निकेतन विद्यालय के प्रांगण मे हुआ तथा योग प्रशिक्षक चंचल चौधरी , कुलदीप चौधरी ,उमा जोशी , कृष्ण कुमार जोशी उप प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित किया , योग शिविर में योगा प्रशिक्षकों द्वारा योगा सिखाया जा रहा है, उप ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार जोशी द्वारा शिविर लगाने हेतु आयोजकों को बधाई दी,और कहा वर्तमान परिवेश में स्वस्थ रहना अति आवश्क है अधिक से अधिक लोगों को योगा का प्रशिक्षण लेना चाहिए और अपने जीवन में योगा को नियमित करना चाहिए तभी स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार होगी
