हल्द्वानी। देहरादून में आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2020 प्रतियोगिता में मिस उत्तराखंड के खिताब के साथ मिस स्पेक्टाकुलर का टाइटल प्राप्त हल्द्वानी की बेटी मोनल एक्टिंग में कैरियर बनाना चाहती हैं । पॉलीशीट टैगोर कलोनी निवासी मोनल राज बिष्ट ने बताया कि देहरादून में हिमालयन बज की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2020 प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहां 24 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए उन्होंने मिस उत्तराखंड के खिताब के साथ मिस स्पेक्टेकुलर का टाइटल भी प्राप्त किया। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में ग्यारहवीं में अध्ययनरत मोनल कामर्स की छात्रा हैं। पिछले साल हल्द्वानी में आयोजित एक सौंदर्य प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभाग किया था। जिसमें ऑडिशन से उनका सिलेक्शन फाइनल राउंड के लिए हुआ। फाइनल राउंड से पहले ग्रूमिंग भी हुई, जिसमें रैवॉक फैशन और कोरियोग्राफर का प्रशिक्षण दिया गया। फाइनल राउंड में 24 प्रतिभागियों में से मिस उत्तराखंड और मिस उत्तराखंड स्पेक्टेकुलर चुना गया। पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट एचएमटी से रिटायर हैं तो माता साधना करगेती बिष्ट गृहणी हैं। मोनल का कहना है कि आगे चलकर एक्टिंग में कैरियर बनाना उद्देश्य है, जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक दीपक बल्यूटिया और चेयरपर्सन डा. गीतिका बल्यूटिया और प्रधानाचार्य सुरेंद्र अरोड़ा ने मोनल की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एक्टिंग में कैरियर बनाना चाहती हैं हल्द्वानी की मोनल
खबर शेयर करें