खबर शेयर करें
5 अप्रैल रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीया, मोमबत्ती मोबाइल की टॉर्च जलाएं, और उस समय घर की सारी लाइटें बंद कर दें, प्रकाश की उस महा शक्ति का जागरण करना है इस आयोजन के समय कहीं पर भी किसी को भी इकट्ठा नहीं होना है 130 करोड़ की जनता इस प्रकाश मय माहौल में एक साथ नजर आए, तभी हम महा जागरण के रूप में कोरोना के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ पाएंगे, हमें अपने स्तर से गरीबों की मदद के लिए आगे आना है,सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना है इसे तोड़ना नहीं है, हम समस्त भारत वासियों को उत्साह बनाए रखना है।