देहरादून। भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी ने ये कर दिखाय है कि ईमानदारी से जनता से जुडे मुद्दे पर काम करके भी चुनाव जीता जा सकता है यही वो कारण है कि अन्य राज्यों में भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक एवं बिजली पानी जैसे विषयों पर गम्भीरता दिख रही है। और सरकारें अब इसे अपने राज्यों में लागू करना चाहती है। मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण राष्ट्रवाद का एक अभिन्न अंग है। उन्होने राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुडने का आहवान किया। सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पूरे देश के लिए एक फोन नंम्बर 9871010101 जारी किया गया है जिस पर मिस्ड कॉंल करके पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है राकेश सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान इस फोन नंम्बर को उत्तराखण्ड के लोगों के लिए जारी किया। उन्होने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में इस नंम्बर 9871010101 को ले जाने के लिए पोस्टर बैनर लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि पारम्परिक रूप से राष्ट्रवाद की व्याख्या सांझी सांस्कृति, धार्मिक और भाषाई एकरूपता तक निहित है। और अरविंद केजरीवाल ने अच्छी शिक्षा एवं अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था को अनिवार्य मानते हुए दिल्ली के विकास मॉंडल को राष्ट्र निर्माण के रूप में प्रस्तुत किया है इस अवसर पर राकेश सिन्हा, एसएस कलेश, शारीख अफरोज, राजेश बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्र निर्माण राष्ट्रवाद का एक अभिन्न अंग हैः राकेश सिन्हा
खबर शेयर करें