गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेतु सामाजिक विकास समिति एवं सद्भावना यूथ फाउंडेशन के द्वारा प्राथमिक विद्यालय इसाई नगर लामाचौड़(हल्द्वानी) में एक सफल रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया जिसकी सरहना स्व बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंक हल्द्वानी से आए चिकित्सकों की टीम ने भी की एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हेमू पडलिया एवं सभी आयोजनकर्ता सदस्यो को बधाई दी। कार्यक्रम अध्यक्ष हेमू पडलिया ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी उनकी टीम मिलकर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करते रहेंगे।
सेतु सामाजिक विकास समिति अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा यह शिविर कौमी एकता की मिसाल बना, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोगों द्वारा रक्त दान कर धर्म निरपेक्षता का परिचय दिया,ग्राम प्रधान कमल पडलिया, ग्राम प्रधान सतवंत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला आर्य,ललित मोहन आर्य,भास्कर पडलिया,मनीष दानी, प्रमोद बोरा,रवि कुरिया कैलाश जोशी त्रिवेणी गयाल,विक्की जोशी ,विनोद भट्ट, त्रिलोक जोशी,अंकित पडलिया, नवल किशोर, जीवन जोशी,नीरज पालीवाल,चेतन जोशी,कन्नू मिश्रा,रजत पडलिया,प्रमोद बोरा,आकाश गवन,रिषभ एडमंड, यस हाबिल,साहिल खान,विवेक पडलिया,चंद्रशेखर आर्य,B.D.C मेंम्बर दीपक रौतेला,कमल टम्टा,लाखन पांडेय आदि लोगों सहित सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।