देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का प्रशासनिक ब्लॉक अब नई ओपीडी बिल्ड़िग में संचालित किया जाएगा। इसके अलावा फार्मेसी का गोदाम भी नई बिल्ड़िग के बेसमेंट में बना दिया गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा, डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री, नर्सिग अधीक्षक व प्रशासनिक स्टाफ के कार्यालय नई ओपीडी बिल्ड़िग में पाचवें तल पर शिफ्ट किए गए हैं, जबकि फार्मेसी का गोदाम बेसमेंट में बनाया गया है। अब मेडिकल समेत तमाम प्रशासनिक कार्य नई बिल्डिंग में ही होंगे। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिसन, सर्जरी, बाल रोग समेत अन्य विभागों की डिमाड व मरीजों की अधिकता को देखते हुए पुराने प्रशासनिक ब्लॉक में 150 बेड लगाए जाएंगे। कहा कि एमसीआइ के मानकों के अनुसार भी बेड पूरे करने हैं। अब क्योंकि पीजी भी शुरू होनी है, इसके लिए भी बेड बढ़ाने की आवश्यकता होगी। डॉ. सयाना ने बताया कि तमाम विभागों की ओपीडी पहले ही नई बिल्ड़िग में चल रही है। अब प्रशासनिक कार्य भी वहीं होंगे।
नई ओपीडी बिल्ड़िग में होंगे प्रशासनिक कार्य
खबर शेयर करें