हल्द्वानी। नगर में एक युवक के हाथ से बाइक सवारों द्वारा मोबाइल फोन झपटने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद झपट्टामार आंखों से ओझल हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
मुखानी स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत जवाहर नगर निवासी अरूण कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश रविवार को ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला। अभी वह बरसाती नहर के पास पहुंचा ही था कि तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आये और उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गये। उसने बाइक का नंबर देखने की कोशिश की, लेकिन तब तक झपट्टामार भीड़ में गुम हो चुके थे। वह तत्काल कोतवाली पहुंचा और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद झपट्टामारों की तलाश में घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इस मामले में पीड़ित द्वारा अज्ञात झपट्टामारों के खिलाफ तहरीर सौंप दी है। पुलिस झपट्टामारों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।