खबर शेयर करें
हल्द्वानी। अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने विषपान कर लिया। उसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा के लाइन नंबर 18 में रहने वाले 40 वर्षीय फईम अहमद पुत्र अब्दुल रशीद ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर परिवारजन उसे उपचार के लिए डाॅ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के विषपान कर मौत को गले लगाने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।