हल्द्वानी। पुलिस ने एक बड़े सटोरिये को गिरफ्तार किया है। ऑन लाइन सट्टा खेलने वाले इस सटोरिये के पास से पुलिस को हजारों की नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, जिससे वह सट्टा खेलता था। पकड़े गये सटोरिये के खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
टीपीनगर चौकी पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड के कनकपुरी चौराहे के पास से एक युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 61250 रूपये की नगदी व मोबाइल फोन बरामद हुआ। शक होने पर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऑन लाइन सट्टा लगाता है। मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को ऑन लाइन सट्टा लगाने की साईट भी मिली है। पकड़े गये सटोरिये ने अपना नाम पूरन सिंह दरम्वाल पुत्र नंदन सिंह दरम्वाल निवासी चांदनी चौक बल्यूटिया, आनंदपुर देवलचौड़ बताया है। पुलिस ने पकड़े गये सटोरिये से इस कारोबार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई हैं। पुलिस ने पकड़े गये सटोरिये के खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।