हल्द्वानी। पुलिस ने सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी व हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की गई है। सभी तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 07बीए-1535 को रोक लिया। तलाशी लेने पर उसमें से 82 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसके अलावा दूसरे वाहन अल्टो कार संख्या यूके 04एन-9423 से 36 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। साथ ही पुलिस ने 25 पव्वे देशी व 55 पव्वे हरियाणा ब्रांड के बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम ब्रह्मराज सनवाल पुत्र अम्बादत्त सनवाल निवासी अर्जुनपुर गोरापड़ाव, कुंदन सिंह अधिकारी पुत्र प्रेम सिंह अधिकारी निवासी अंगोला रेस्टोरेंट टीपीनगर, हरप्रीत सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी सोना फार्म काशीपुर, रंजीत सिंह पुत्र गुरू साहब सिंह निवासी इसाई नगर लामाचैड़, हरजीत सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी खाटा तहसील बिलासपुर, सचिन सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी राजेंद्र नगर राजपुरा व कपिल सागर पुत्र टीका राम सागर निवासी वैलेजाली लाॅज भोटिया पड़ाव बताये। पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई कश्मीर सिंह, एसआई जितेंद्र सोराड़ी, विजय पाल सिंह, कांस्टेबल भोजेंद्र सिंह, दिनेश कार्की, विजय भारद्वाज शामिल रहे।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान, सात गिरफ्तार
खबर शेयर करें