नैनीताल। मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या ने कहा कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सोशल डिस्टेन्सिग रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसलिए मार्च में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले पेंशनर 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागारों में जमा कर सकते हैं।
मुख्य कोषाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद नैनीताल के पेंशनर जिनके द्वारा मार्च में अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार/उपकोषागारों में जमा किया जाना था उनसे अनुरोध किया है कि वे 31 मार्च तक अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागारोें में जमा ना करें। श्रीमती आर्या ने कोरोना आपदा को देखते हुये पेंशनरों से अपील की है कि जिनका जीवित प्रमाण पत्र मार्च में जमा होना था अब वे 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन अथवा कोषागार व उपकोषागारोें मे स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।