हल्द्वानी। नशे के एक और सौदागर को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 160 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात बनभूलपुरा थाने में तैनात एसआई कृपाल सिंह टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि तभी उन्हें कब्रिस्तान गेट के पास एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। जब उसे पुलिस कर्मियों ने पास आने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई है। तस्कर ने अपना नाम अरमान हसन पुत्र सैय्यद हसन मूल निवासी पटना बिहार व हाल निवासी गांधी नगर बताया है। उसने पुलिस को बताया कि वह पर्वतीय क्षेत्रों से चरस लाकर उसे यहां महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने दबोचा नशे का एक और सौदागर
खबर शेयर करें