हल्द्वानी। साजू की मौत मामले में पुलिस के हाथ जांच में कुछ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है।
बता दें कि किदवई नगर में रहने वाला 26 वर्षीय साजू पुत्र हफीज खान बीती 23 फरवरी की प्रातः समीप ही रहने वाले अपने रिश्तेदार दानिश पुत्र इकबाल के साथ उसकी ऐंबुलेंस में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों ने 27 फरवरी को बनभूलपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसका शव 29 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र से बरामद हुआ। इस मामले में मृतक के परिजन अभी भी उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने ऐंबुलेंस चालक से भी पूछताछ की। लेकिन वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा। पुलिस ने उस मरीज के परिवारजनों से भी पूछताछ की जिन्हें घटना वाले दिन ऐंबुलेंस से पिथौरागढ़ छोड़ा गया था। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हत्या की पुष्टि होना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पूछताछ में जुटाई गई जानकारियों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बनभूलपुरा थाने से पुलिस टीम जांच के लिए अल्मोड़ा रवाना हो गई है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।
साजू की मौत मामले में पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
खबर शेयर करें