हल्द्वानी। अलग-अलग स्थानों से गुम हुए 123 मोबाइल फोनों को बरामद कर पुलिस ने उन्हें उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी ने आम जनता की मोबाइल खोने व चोरी होने की लिखित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही हेतु उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप्प सेल का गठन किया है। यह सेल चोरी गये व खोये हुए मोबाइलों को बरामद करने का कार्य कर रही है। अब तक पुलिस नैनीताल जिले में 1216 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। सेल ने प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, केरल व पश्चिम बंगाल के विभिन्न जनपदों से कुल 123 विभिन्न कंपनियों के लगभग 1646100 रूपये के मोबाइल फोन बरामद कर उनकी शिकायत करने वालों के सुपुर्द किये हैं। इनमें आईफोन, सैमसंग, विवो, एमआई, ओप्पो, रेडमी, मोटो, माइक्रोमैक्स, नोकिया, औनर, इनफोक्स, लावा, लेनेवो, जिओनी, एफ बुक आदि कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल हैं। एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव व सीओ दिनेश ढौंढियाल ने बुधवार को इन बरामद फोनों को उनके चोरी होने व खोने की शिकायत करने वालों मीना सिंह निवासी कुसुमखेड़ा, अरूणा जोशी निवासी जजी कोर्ट, अख्लाक सिद्दीकी निवासी रेलवे बाजार, अमित सक्सेना निवासी बिन्दुखत्ता, रमेश पंत निवासी ज्योलीकोट, कन्नू ठाकुर निवासी भोलानाथ गार्डन आदि के सुपुर्द किया। साथ ही कहा कि अन्य चोरी गये व खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही खोये हुए व चोरी गये मोबाइल फोनों को बरामद कर लिया जाएगा।
पुलिस ने बरामद किये 123 मोबाइल
खबर शेयर करें