खबर शेयर करें
हल्द्वानी। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गफूरबस्ती में रहने वाला माकू उर्फ महबूब पुत्र स्व. मुख्तियार लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त रहा है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। कुछ दिन पूर्व जेल से छूटने के बाद उसने पुनः स्मैक तस्करी शुरू कर दी। वहीं आसिफ कुरैशी पुत्र तैयब कुरैशी निवासी इन्द्रानगर भी लंबे समय से गौ तस्करी में संलिप्त रहा है और कई बार जेल जा चुका है। बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर कर दिया है।