हल्द्वानी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किसी भी प्रकार की कमी न की जाए। संगरोधन (क्वारेंटाइन) किये गये ऐसे लोग जिन्हें 14 दिन पूरे हो गये हैं, उनका दोबारा सैम्पल लेकर जांच की जाए। यह निर्देश देर रात समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा से कहा कि वह तत्काल बेस चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय को अपने निर्देशन में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु कार्यवाही करें। साथ ही डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी को तत्काल बेस में शिफ्ट कर सक्रिय करायें। ईएनटी, आर्थोपैडिक, आई एवं सर्जरी के चिकित्सकों को बेस मे सेवायें देने हेतु निर्देशित करें। एसटीएच में केवल स्त्री एवं प्रसूति विभाग ही कार्यरत रहेगा। एसटीएच केवल कोविड-19 हेतु तैयार किया गया है। जहां 300 बैड तथा लगभग 50 आईसीयू कोरोना संक्रमण हेतु तैयार किये गये हैं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बनभूलपुरा में सेनिटाइजर पैनल स्थापित किये जाएं। नगर निगम नियमित तौर पर सेनेटाइजेशन एवं वार्डवार सफाई का कार्य करे। उन्होेंने सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह से बनभूलपुरा में बनाये गये सैक्टरों मे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गैस आपूर्ति वाहनों में आवश्यक तौर पर सेनिटाइजर तथा गैस वितरण करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाये जाने की व्यवस्था बनाने को भी कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएम रोहित मीणा, निदेशक डेयरी जीवन सिंह नगन्याल, सीएमओ डॉ भारती राणा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उपजिलाधिकारी विवेक राय,गौरव चटवाल, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, एसीएमओ रश्मि पंत, डॉ तरूण, डॉ बलवीर सिंह आदि मौजूद थे।