
हल्द्वानी। 71वां गणतंत्र दिवस नगर व आस-पास के क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। साथ ही सरकारी, अर्द्घसरकारी व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। 71 वें गणतन्त्र दिवस पर मुख्यमंत्री सचिवालय हल्द्वानी में माननीय मुख्यमंत्री के सचिव/ आयुक्त राजीव रौतेला ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा गणतन्त्र दिवस एक उत्सव है स्वतन्त्रा, समानता, संप्रभुता और भाई चारे के आदर्शों को दोहराने का है। यह हमारे भारतीय होने के गौरव को महसूस करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि आईये हम सब मिलकर अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभायें तथा भष्टाचार, गन्दगी, गरीबी, जातिवाद व सांप्रदायिकता से मुक्त भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर सचिव/ आयुक्त ने संविधान का संकल्प पढा गया और सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। तिकोनियां स्थित मीडिया सेन्टर में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट एवं अति. जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। सूचना कर्मियों एवं उपस्थित पत्रकार बन्धुओं ने ध्वजारोहण में संविधान की संकल्प पढ़ा गया। मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने कहा कि हम सभी को भारतीय होने का गर्व है। इस महान दिन को न सिर्फ भारत में रहने वाले भारतीय बल्कि विश्व के कोने-कोने में रहने वाले भारतीय उत्साह के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर गोविन्द सिंह बिष्ट ने 71 वां गणतन्त्र दिवस की सभी को बधाई देते हुये कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना होगा, और बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होना होगा। इसके अलावा प्रेस क्लब हल्द्वानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया।

यहां प्रेस क्लब विशेषाधिकार समिति के सदस्य सुनील तलवाड़ ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश जोशी, रवि दुर्गापाल, सुशील शर्मा, प्रवीण चोपड़ा, संरक्षक भगवान सिंह गंगोला, अनुराग वर्मा, एम हसनैन, पंकज जायसवाल, संजय कुमार, चंद्रप्रकाश, मोहम्मद कैफ, योग प्रशिक्षक जया जोशी आदि मौजूद रहे। साथ ही गणतंत्र दिवस पर कोतवाली में कोतवाल, तहसील में तहसीलदार, एसडीएम कोर्ट में उपजिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ कार्यालय में आरटीओ, एआरटीओ, पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसपीसिटी, सीओ ने ध्वजारोहण किया। वहीं गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये।