हल्द्वानी। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत पर कालाढूंगी विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अधिकारियों के साथ मौका-मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में अनियमित्ता कतई न बरतने के निर्देश दिये हैं।
कालाढूंगी रोड में हनुमान मंदिर के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क में मानकों का ध्यान न रखने की शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक बंशीधर भगत से की थी। इस पर श्री भगत ने अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया कि हनुमान मंदिर से गणेश जोशी के घर तक जाने वाली सड़क के निर्माण में मानकों व गुणवत्ता का ध्यान कतई नहीं रखा जा रहा है। सड़क में पुलिया बनाने के लिए बारीक रेता-बजरी का इस्तेमाल किया जा रहा है और रोड़ी नहीं डाली जा रही है। इस पर विधायक श्री भगत ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत को पुलिया के सूखने के बाद इस पर रोलर चलाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क निर्माण में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करने और मानकों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी विभागीय अधिकारीयों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमित्ता पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
कालाढूंगी विधायक भगत ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण
खबर शेयर करें