हल्द्वानी। शानू की मौत मामले में पुलिस उसके साथी से पूछताछ कर रही है। उसके लगातार अपने बयान बदलने के चलतेपुलिस अभी इस मामले में किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचती दिखाई नहीं दे रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि किदवई नगर में रहने वाला 26 वर्षीय शानू पुत्र हफीज खान बीती 23 फरवरी की प्रातः समीप ही रहने वाले अपने रिश्तेदार दानिश पुत्र इकबाल के साथ उसकी ऐंबुलेंस में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों ने 27 फरवरी को बनभूलपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसका शव 29 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र से बरामद हुआ। इस मामले में मृतक के परिजन अभी भी उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ऐबुलेंस चालक से गहनता से पूछताछ कर रही है। लेकिन वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। कभी वह शानू को छोड़कर अकेले जाने की बात कह रहा है तो कभी शानू के ऐंबुलेंस से गिरना बता रहा है। साथ ही यह भी चर्चा है कि दानिश ने अल्मोड़ा में किसी को पैसे देने थे। जिसके चलते वह शानू को अल्मोड़ा में ही छोड़कर चला गया था। पुलिस दानिश से पूछताछ के बाद जुटाई गई जानकारियों की कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस उस परिवार का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसे घटना वाले दिन ऐंबुलेंस से पिथौरागढ़ छोड़ा गया था। बहरहाल पुलिस इस मामले में गहन छानबीन कर रही है और घटना की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मौत के रहस्य से पर्दा हटा दिया जायेगा।
शानू की मौत का मामलाः लगातार बयान बदल रहा युवक, पूछताछ जारी
खबर शेयर करें