हल्द्वानी। नगर में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। कई क्षेत्रों में शराब तस्कर सक्रिय हैं। इन तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाये हुए है। बीती रात पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार राजपुरा चैकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी टीम के साथ बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि तभी उन्होंनें गौलागेट के पास एक स्कूटी सवार को चैकिंग के लिए रोका। इस पर उसने स्कूटी भगाने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर स्कूटी को रोक लिया। तलाशी लेने पर स्कूटी से 63 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम सन्नी पुत्र गोपाल राम निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त शराब ठेके से खरीद कर लाता है और रात्रि के समय उसे महंगे दामों में बेचने का काम करता है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है। जबकि पकड़े गये तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
खबर शेयर करें