हल्द्वानी/रामनगर। प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य 26 फरवरी बुधवार को जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुये निजी सचिव मंत्री गोपाल दत्त पंत ने बताया कि श्री आर्य प्रातः 10 बजे आई.टी.आई कैम्पस रामपुर रोड में सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित कौशल विकास एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले मे मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरान्त श्री आर्य 11ः45 बजे हल्द्वानी से कार द्वारा प्रस्थान कर 12ः45 बजे कालूसिद्ध मन्दिर गौबरा के निकट श्री एस.लाल के घर पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेंगे। श्री आर्य अपराह्न 2 बजे ग्राम गौबरा रामनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 14ः30 बजे देवीपुरा नम्बर-4 मालधनचैड रामनगर मे बरातघर एवं अन्य एस.सी.पी योजनाओें का उद्घाटन एवं जनसम्पर्क करेंगे। इसके उपरान्त मंत्री श्री आर्य सायं 5 बजे हल्द्वानी के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ट्रेन द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाज कल्याण मंत्री आर्य आज रामनगर भ्रमण पर
खबर शेयर करें