हल्द्वानी। पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को हजारों की नगदी, सट्टे की पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्हें कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान नूरी मस्जिद के पास दो युवक सट्टे की खाईबाड़ी करते दिखाई दिये। जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पीछा कर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 5410 रूपये की नगदी व सट्टे की पर्चियां, रजिस्टर, पेन आदि बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गये सटोरियों ने अपने नाम शाहिद पुत्र जकीर अहमद निवासी वारसी चौक व यासीन पुत्र अहमद हुसैन निवासी इन्द्रानगर बताए। पूछताछ में पकड़े गये सटोरियों ने बताया कि वह वाट्सअप पर भी सट्टे की खाईबाड़ी करते हैं और लंबे समय से इस कार्य में संलिप्त हैं। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।