हल्द्वानी। नगर में इन दिनों सट्टे का कारोबार जोरों पर है। जल्द अमीर बनने का सपना संजोकर लोग मेहनत की कमाई इस कारोबार में गंवा दे रहे हैं। इस कारोबार को अंजाम देने वाले भी जगह-जगह फैले हुए हैं। कई बार जेल जा चुके लोग भी सुधरने के बजाय जेल से जमानत पर छूटने पर इस कारोबार को अंजाम देने में लग जा रहे हैं। पुलिस भी इस कारोबार को संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है और आये दिन इस कारोबार से जुड़े लोगों को दबोच रही है। लेकिन यह धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बीती रात पुलिस ने तीन सटोरियों को हजारों की नगदी व सट्टे की पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया है। सटोरियों के खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस बीती रात इन्द्रानगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी उसे ठोकर के पास कुछ युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिये। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर तीन युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 8120 रूपये की नगदी व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये सटोरियों ने अपने नाम हैदर अली निवासी लाइन नंबर 17, मोहम्मद राशिद नईबस्ती व मोहम्मद वसीम उर्फ राजू निवासी इंदिरानगर ठोकर बताये। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि काफी लंबे समय से सट्टे के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इससे पूर्व भी वह इस कारोबार को अंजाम देने में जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस ने पकड़े गये सटोरियों के खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। यहां बता दें कि नगर में सट्टे की कारोबार इन दिनों जमकर फल फूल रहा है। गरीब व मजदूर तबके के लोग कम समय में अमीर बनने का सपना संजोते हुए अपनी मेहनत-मजदूरी की कमाई का अधिकांश हिस्सा इस कारोबार में गंवा रहे हैं।