हल्द्वानी। अवांछित तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाये जायें। यह निर्देश डीआईजी जगतराम जोशी ने कैंप कार्यालय में मंडल के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए। डीआईजी ने जिलेवार अपराधों की समीक्षा की। साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिये कि अपराध नियंत्रण की दिशा में कड़े कदम उठाते हुए उस पर अमल करना सुनिश्चित किया जाय। अपराध नियंत्रण के लिए संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए और जरूरत पड़ने पर उसने पूछताछ की जाए। उन्होंने कहा कि विवेचना के निस्तारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी निर्दोष को सजा न होने पाए और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाये जायें। इसके लिए कार्य योजना बनाकर उस पर काम किया जाए। संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाये और बाहर से यहां आकर किराये में रहने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराया जाय। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के सत्यापन के साथ-साथ उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संबंधित थानों से भी उसके बारे में जानकारी एकत्र की जाए। साथ ही साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाये जाएं। इसके अलावा अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर गुंडाएक्ट लगाया जाए। बैठक में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
साइबर क्राइम रोकने को उठायें कड़े कदमः डीआईजी
खबर शेयर करें