हल्द्वानी। तरुण सक्सेना रोटी बैंक नाम से संस्था चलाते हैं। जिसमें वह पिछले 539 दिनों से लगातार गरीब और असहाय लोगों को हल्द्वानी में निशुल्क भोजन कराते हैं।
रोटी बैंक से जुड़े निवर्तमान छात्रसंघ उपसचिव रवि यादव बताते हैं कि वह लोग पिछले 539 दिनों से बस स्टेशन रेलवे स्टेशन तथा कालाढूंगी चौराहे पर रहने वाले असहाय व निर्धन लोगों को रोज लगभग 300 लोगों को खाना खिलाते थे। मगर जबसे कोरोना नामक महामारी फैली है और उत्तराखंड में में लॉक डाउन हुआ है और हमारे समाज में रहने वाले गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को खाने की परेशानी हो रही है, तबसे उनकी पूरी टीम सुबह से आ कर के खुद भोजन बनाते हैं तथा दिन में भोजन के पैकेट बनाकर तैयार कर देते हैं। दिन में पूरी टीम जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने के लिए निकल पड़ती है। हमारी इस मुहिम में हमें थाल सेवा का भी सही सहयोग मिल रहा है। थाल सेवा हमें प्रतिदिन एक समय का भोजन बनाकर देती है। रोटी बैंक की टीम में मुख्य रूप से जो सदस्य सक्रिय रहते हैं वह तरुण सक्सेना, रवि यादव, निखिल बोरा, नितिन राठौर, संजय आर्य, रोहित यादव, नीरज साहू, सचिन कुमार, तनुज कपिल, त्रिलोचन सिंह, सचिन वर्मा, सागर राजपूत, तुषार सक्सेना, दिनेश मौर्या, आदि लोग टीम में शामिल हैं।