कोरोना वायरस के चलते देश मे अचानक लॉक डाउन हुआ तो जिंदगी की रफ्तार एक दम रुक गयी, माना जा रहा है की लॉक डाउन का बड़ा असर देश की अर्थब्यबस्था पर पड़ने जा रहा है, लेकिन इसी बीच पूरे विश्व के लिए मानो एक अच्छी खबर आई, पिछले दिनों से जारी लॉक डाउन के बीच प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता गया और हलद्वानी में पीएम 2.5 का स्तर 50-100 से गिरकर 8-10 तक पहुंच गया है, कमोबेश देश के हर हिस्से का यही हाल है, भारत में पीएम 2.5 का सबसे सुरक्षित स्तर 50 है, लेकिन जो हरी भरी वादियां प्रदूषण के लिहाज से सबसे महफूज मानी जाती हैं, पिछले दिनों इन्ही वादियों में पीएम 2.5 का स्तर 55 से 60 के बीच जा रहा था जो आजकल हरी भरी और साफ नजर आ रही है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना पूरे विश्व के लिये चिंता का विषय है लेकिन यह सीख लेने की आवश्यकता है की इस बीच हमे प्रदूषण के कारकों को समझना होगा , औऱ अगर हम कोरोना जैसी घातक बीमारी ने निपटने में सफल हो जाते हैं तो यह तय करना जरूरी है की अपनी प्रकृति को साफ रखने लिहाज़ से हम पूरे साल भर में क्या लॉक डाउन जैसे ठोस कदम उठा सकते हैं।
लॉक डाउन का प्रकृति पर प्रभावी असर।
खबर शेयर करें