हल्द्वानी। रात में गश्त कर रही पुलिस ने संदिग्धावस्था में घूम रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी व राजपुरा चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी के नेतृत्व में बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी वर्कशाॅप लाईन के पास तीन युवक एक दुकान की आड़ में छिपते दिखाई दिये। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चाबी का गुच्छा, सरिये का टुकड़ा समेत ताले तोड़ने के अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम शरीफ अहमद पुत्र शफीक अहमद निवासी बनभूलपुरा, अनिल मौर्या पुत्र प्रेम राम मौर्या निवासी बिठौरिया नंबर एक व महरूब शेख पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद बताये। तीनों ने बताया कि वह वर्कशाॅप लाईन में किसी दुकान को अपना निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। पुलिस तीनों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।